झारखण्ड ब्यूरो : आरिफ कुरैशी की रिपोर्ट
Bundu: तमाड़ में जंगली लकड़बग्घा के अचानक आने से डाटमदा गांव में भगदड़ मच गई. इन इलाकों में लकड़बग्घा दिखाई देने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई.
बीते कई दिनों से लकड़बग्घा ग्रामीणों के कई तरह के पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहे थे इस क्रम में जब वह फिर से एक शिकार करने पहुंचा तो झाड़ी के पास रखे चूहा फसाने वाले चिमटा में उसका पैर फंस गया जहां वह जोर-जोर से आवाज निकलने लगा इसकी खबर स्थानीय लोगों को होने पर लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग तमाड़ तथा प्रखंड के पदाधिकारी को सूचना देकर लकड़बग्घा का रेस्क्यू कराया.
इसके बाद वन विभाग ने लकड़बग्घा को जाल में बंद कर अपने साथ ले गई. जहां उसकी ईलाज कराकर उसे जंगल में छोड़ा जाएगा. इस मामले में डाटमदा के समाज सेवी सत्यनारायण महतो ने बताया कि उसके पीछे वाले पैर में चिमटा लगने से घायल हो गया था जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से इसका रेस्क्यू किया गया.