Table of Contents
स्पैम कॉल और SMS Block कैसे करें ?
आज हम इस लेख में बात करेंगे स्पैम कॉल और SMS Block कैसे करें ? मोबाइल यूजर्स हमेशा से ही टेलीमार्केटिंग और स्पैम कॉल्स से परेशान रहे हैं। कभी जब आप किसी महत्वपूर्ण बैठक में व्यस्त होते हैं, तो अक्सर कॉल की घंटी बजती है या एसएमएस की घंटी बजती है। कॉल को अक्सर इस उम्मीद पर उठाया जाता है कि यह एक अज्ञात लेकिन महत्वपूर्ण कॉल हो सकती है। लेकिन बाद में पता चला कि यह एक फेक कॉल या मैसेज होता है । क्या स्पैम कॉल खतरनाक है? या स्पैम कॉल क्यों आती है? इन सब से छुटकारा पाने में आपकी मदद करने के लिए यहां कुछ टिप्स दी गई हैं। रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल की डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस (डीएनडी) से कई लोग अनजान हैं। इस DND सेवा से आप फर्जी और परेशान करने वाले कॉल और एसएमएस से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके कुछ आसान टिप्स ।
रिलायंस जियो नंबर वाले ग्राहकों के लिए
>> सबसे पहले अपने फोन में My JIO ऐप इनस्टॉल करें
>> फिर ऐप में लॉग-इन करें
>> अब लेफ्ट साइड कॉर्नर में दिए गए आइकॉन पर टैप करें
>> सेटिंग्स में जाएँ।
>> यहां दिए गए DND विकल्प को चुनें
>> उसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक मैसेज आएगा। मैसेज मिलने के सात दिन के अंदर आपका जियो नंबर DND सर्विस के तहत एक्टिवेट हो जाएगा।
एयरटेल यूजर्स के लिए DND सर्विस
>> सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर जाएं। और DND पेज चेक करें।
>> अब एयरटेल मोबाइल सर्विस बटन पर क्लिक करें।
>> स्क्रीन पर दिखने वाले पॉप-अप बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
>> फिर आपको एक ओटीपी मिलेगा। यह ओटीपी इंटर करें।
>> इसके बाद Stop All Options पर टैप करें।
>> अब आपके नंबर पर DND सर्विस एक्टिव हो जाएगी.
वोडाफोन-आइडिया DND सेवा को एक्टीवेट करें।
>> सबसे पहले Vodafone-Idea की वेबसाइट पर DND पेज पर जाएं।
>> इस स्थान पर नाम, ईमेल आईडी और Registered मोबाइल नंबर दर्ज करें।
>> फिर Full DND option के लिए Yes पर क्लिक करें।
>> इसके बाद आपके नंबर पर एक कोड आएगा।
>> इस कोड को दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करें।
>> इन सबके बाद spam calls और अनचाहे मैसेज आना बंद हो जाएंगे।
- इस तरह जो भी अनचाहा नंबर है अनचाहे कॉल को आप ब्लॉक कर सकते हैं.
- ब्लॉक करने के बाद उस नंबर से कॉल या एसएमएस आपके फ़ोन पर नहीं आएगा.
- अगर आप चाहें तो अनचाहे एसएमएस को भी आप अपने स्मार्टफोन के इनबॉक्स में आने से रोक सकते हैं.
- कॉल ब्लैकलिस्ट, मिस्टर नंबर-ब्लॉक, एसएमएस स्पैम ब्लॉकर जैसे ऐप में से आप कोई भी चुन सकते हैं.
क्या स्पैम कॉल खतरनाक है?
आज हम टेक्निकल ज़माने में जी रहे हैं , शॉपिंग , मॉल , रेस्टोरेंट हो या इ कॉमर्स वेबसाइट हर जगह हमें पेमेंट की ज़रूरत होती है ऐसे में अगर हमारे पास कॅश पैसे नहीं हैं तो हमें ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन से PAY करना होता है, ऐसे में मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आम बात है , कई जगह नंबर शेयर करने से स्पैम कॉल और साइबर फ्रॉड के कॉल भी आने लगते हैं और कई बात हम में से कई लोग इन फ्रॉड कॉल का शिकार बन जाते हैं । ऐसे कॉल्स काफी खतरनाक होते हैं ऐसे में स्पैम कॉल को ब्लॉक करना बे हद ज़रूरी होता है ।
doosra App का इस्तेमाल कर के आप इन स्पैम कॉल से छुटकारा पा सकते हैं , इसके टर्म एंड कंडशन अच्छी तरह से पढ़ कर ही इस अप्प का इस्तेमाल करें । हालाँकि यह app प्राइवेसी सेफ रखने का दवा करती है तो अप्प इस app को अच्छी तरह छान बीन करके ही इस्तेमाल करें । ट्वीटर लिंक ।
Say hello to Doosra!
Your second phone number than protects your privacy by blocking all unsolicited call and SMS.
Click on the link below to explore and get your Doosra number.https://t.co/wQ2Ynr5Bhm
#GetYourDoosraNumber #Privacy #Spam #SpamCalls #SpamMessages #Spammers pic.twitter.com/0wOkaFyZNo— Doosra (@doosra_official) September 16, 2020
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें। आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा। आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा। हमारा ईमेल है : drayazinfo@gmail.com
यह भी पढ़ें ।
Pingback: Top 3 Laptops: जो Market में बहुत लोकप्रिय हैं। - Hindi Palace Technology Hindi Palace